Content Status
Type
Linked Node
Progression to TB Disease
Learning ObjectivesTo discuss how TB progresses to TB disease following TB exposure in some individuals.
To bring out the difference between TB exposure, TB Infection and the TB disease following TB exposure.
माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Mycobacterium tuberculosis) के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति में क्षयरोग (TB) के संकेत और लक्षण दिखाई नहीं देते। इसकी वजह यह है कि TB जीवाणु के संपर्क में आने वाले 70 प्रतिशत लोगों में टीबी का संक्रमण (TB Infection) नहीं होता है। दूसरी ओर, क्षयरोग से संक्रमित होने वाले 30 प्रतिशत लोगों में से 10 प्रतिशत लोगों में ही संक्रमण, सक्रिय क्षयरोग(Active TB) में बदलता है जिनमें क्षयरोग(TB) संबंधित लक्षण देखे जाते हैं और बाकी के 90 प्रतिशत लोगों में क्लिनिकल लेटेंसी (Clinical Latency) रहती है। क्लिनिकल लेटेंसी (Clinical Latency) को टीबी संक्रमण (TB infection) के नाम से भी जाना जाता है जिसमें क्षयरोग के कोई संकेत और लक्षण नहीं दिखते हैं और छाती का एक्स-रे (X-ray ) कराने पर क्षयरोग (TB) से संबंधित कोई गतिविधि या परिवर्तन नहीं दिखाई देता है। इनमे से 10 प्रतिशत लोग, जिन्हें पहले संक्रमण हुआ था, विभिन्न परिस्थितियों या व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होने पर संक्रमण, सक्रिय क्षयरोग में बदल सकता है।
चित्र: टीवी जीवाणु से संपर्क के विभिन्न परिणाम
Resources:
Page Tags
Content Creator
Reviewer
Target Audience
- Log in to post comments