Content Status
Type
Linked Node
Drug-Sensitive Tuberculosis(DS-TB)
Learning ObjectivesWhat is Drug-Sensitive Tuberculosis(DS-TB)
H5Content
Content
ड्रग सेंसिटिव ट्यूबरकुलोसिस (Drug-Sensitive Tuberculosis/DS-TB)
ड्रग सेंसिटिव-ट्यूबरकुलोसिस (DS-TB) क्षयरोग का एक प्रकार है जिसमें व्यक्ति क्षयरोग के ऐसे जीवाणु से संक्रमित होते हैं जो फर्स्ट लाइन ट्रीटमेंट(First Line Treatment) के अंतर्गत प्रयोग होने वाली सभी क्षयरोगरोधी दवाइयों के प्रति ससेप्टिबल(Susceptible) या संवेदनशील(Sensitive) होते हैं। इस प्रकार के क्षयरोग(TB) में ठीक होने की सम्भावना सबसे अधिक होती है और उपचार में सबसे कम समय लगता है।
जिन व्यक्तियों को जांच में क्षयरोग(TB) पाया गया है, उनको तब तक ड्रग सेंसिटिव-ट्यूबरकुलोसिस(DS-TB) का रोगी माना जाता है, जब तक कि उनमें किसी भी क्षयरोगरोधी दवाइयों के प्रतिरोध(Resistance) का पता नहीं चलता है ।
Resources:
Content Creator
Reviewer
Target Audience
- Log in to post comments